टीकम निषाद आत्महत्या मामले में दोनों आरोपी गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने के बाद मामला था सुर्खियों, में धरमलाल कौशिक ने भी खड़े किए थे सवाल

आलोक

देवरीखुर्द दोमुहानी नहरपारा में रहने वाले 35 वर्षीय युवक टीकम निषाद ने खुदकुशी कर ली थी। इससे पहले उसने मोबाइल पर अपना वीडियो रिकॉर्ड कर आत्महत्या के कारणों का खुलासा किया था। यह वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी इस मुद्दे को उठाया, जिसका असर भी नजर आया है।

वायरल वीडियो में टीकम निषाद ने बताया था कि उसे शराब पीने की आदत थी और इसी का फायदा उठाकर गांव के ही दो लोग उसे लूट रहे हैं ।शराब के लिए उधार देकर सूदखोर अनाप-शनाप रकम की मांग करते हैं। इसी तरह उसे सट्टा खेलने की भी आदत थी, जिसका लाभ उठाकर गांव का एक व्यक्ति उसका दोहन कर रहा था। तंग आकर टीकम निषाद ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मुकेश धीरज तथा अभिषेक उर्फ भुण्डुल धीरज को गिरफ्तार किया है। पता चला कि टीकम निषाद ने इन लोगों से 2 लाख रुपए उधार लिया था और दोनों उस पर उधार की रकम वापस देने के लिए दबाव बना रहे थे । यह दबाव टीकम निषाद सह नहीं पाया और उसने मौत को गले लगा लिया। तोरवा पुलिस ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में धारा 306, 34 एवं 3,4 कर्जा अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पता चला कि दोनों भागने की फिराक में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!