

ऑटो सवार टीचर के गले से सोने की चेन और लॉकेट चोरी हो गई। टीचर सब्जी खरीदने बाजार गई थी। टीचर को ऑटोरिक्शा में बैठी कुछ महिलाओं पर ही शक है। इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाने में की गई है।
वेयरहाउस रोड स्थित महामाया विहार में 59 वर्षीय तृप्ति तिवारी रहती है जो इंद्रपुरी के सरकारी स्कूल में शिक्षिका है। तृप्ति 12 अगस्त की शाम अपने बेटे अथर्व के साथ सब्जी लेने शनिचरी बाजार गई थी। बाजार जाने के लिए मां बेटे ने शेफर स्कूल चौक से ऑटो लिया था। इसी बीच रास्ते में नेहरू चौक पर तीन अधेड़ महिलाएं भी ऑटो में बैठ गई, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध थी। शनिचरी बाजार के पास जब टीचर अपने बेटे के साथ उतरी तब उन्हें पता चला कि उनके गले से सोने की चेन और लॉकेट गायब है। उन्होंने ऑटो चालक और महिलाओं को खोजने की कोशिश की लेकिन उनका कुछ पता ना चला, जिसके बाद महिला ने कोतवाली थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिलासपुर में अन्य राज्यों से इसी तरह महिलाओं का समूह अक्सर पहुंचकर उठाई गिरी की घटनाओं का अंजाम देता है। इस वारदात को भी महाराष्ट्र से आई महिलाओं द्वारा अंजाम देने की आशंका है।
