
यूनुस मेमन

घर का निर्माण सामग्री चोरी का आरोपी खरीदार के साथ पकड़ाया है। ग्राम केंदा निवासी पवन कुमार केवट अपना मकान बनवा रहा है। निर्माण कार्य के लिए चार बंडल लोहे का छड़ मंगाया गया था। 24 सितंबर को पाया गया कि उसमें से तीन बंडल छड़ गायब है, जिसकी कीमत करीब ₹20,000 थी। इसकी शिकायत बेलगहना चौकी में की गई थी । मुखबिर से सूचना मिली की केंदा में ही रहने वाले संतोष दास मानिकपुरी ने अपने साथी अनिरुद्ध के साथ मिलकर छड़ की चोरी की थी और उसे श्याम लाल विश्वकर्मा को बेच दिया था ।पुलिस ने संतोष दास मानिकपुरी और श्याम लाल विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। श्याम लाल विश्वकर्मा से चोरी का छड़ भी बरामद किया गया है, वहीं पुलिस फरार आरोपी अनिरुद्ध की तलाश कर रही है।
