

सिरगिट्टी पुलिस ने गांजा बेचने के आरोप में दो नशे के सौदागरों को पकड़ा है , जिनके पास से एक किलो 660 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। इसकी कीमत ₹15000 से भी अधिक है। पुलिस को सूचना मिली थी कि शीतल वर्मा और रानू वर्मा अपने घर के सामने विष्णु चौक के पास तिफरा में गांजा बेच रही है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं के पास से यह गांजा पकड़ा।आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

इधर कोटा पुलिस ने भी गांजा बेचने के आरोप में पीपल तराई निवासी लोरिक कुर्रे और कंचनपुर निवासी फरार आरोपी रामेश्वर नेटि को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम कंचनपुर और ग्राम पोड़ी के अरपा नदी के किनारे पवन मरावी और लोरिक कुर्रे मोटरसाइकिल में रखकर गांजा सप्लाई करने निकले हैं। पुलिस ने छापा मार कर पवन मरावी और लोरिक को लेकर उनके कब्जे से 4.5 किलो गांजा जप्त किया था। इनके पास से 1 लाख 17,260 रुपए भी जप्त हुए थे। इस मामले में पुलिस को रामेश्वर नेटी की तलाश थी। पुलिस ने अब उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पवन मरावी, लोरीक कुमार कोरी और रामेश्वर नेटी गिरफ्तार हुए हैं।

