अपने कर्तव्य के प्रति सजग पुलिसकर्मी अपनी व्यस्तता के कारण अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य के प्रति ध्यान नहीं दे पाते, इसलिए अक्सर में शारीरिक और मानसिक व्याधियों के शिकार पाए जाते हैं। विश्व की सबसे बड़ी समाज सेवी संगठन लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के आगमन पर बिलासपुर में विविध आयोजन हुए ।इसी क्रम में अपोलो हॉस्पिटल के साथ मिलकर लायंस क्लब बिलासपुर ने पुलिस कर्मियों के लिए विशाल स्वास्थ्य जागरूकता एवं हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया। लायंस क्लब भवन में आयोजित समारोह में लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायंस सुधीर जैन के अलावा आईजी डॉक्टर संजीव शुक्ला, एसपी रजनेश सिंह अपोलो अस्पताल के सीओओ अर्नब एस राहा आदि उपस्थित रहे। यहां अपोलो के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक सलाह एवं दवा उपलब्ध कराई ।

एसपी रजनेश सिंह ने इस मौके पर कहां कि लायंस क्लब जैसे संगठन समय-समय पर पुलिसकर्मियों के लिए इस तरह का आयोजन करते हैं जिसका लाभ प्रत्येक पुलिसकर्मी और उनके परिवार को उठाना चाहिए। उन्होंने इसके लिए लायंस क्लब और अपोलो की प्रति आभार भी जताया। विगत 60 वर्षों से अलग-अलग क्षेत्र में अपनी सेवा प्रदान करने वाले लायंस क्लब बिलासपुर ने अपनी कार्य योजनाओं से भी इस मौके पर अवगत कराया । इधर बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों ने इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!