
यूनुस मेमन

2 वर्ष के कोरोना काल के बाद इस वर्ष शारदीय नवरात्र पर रतनपुर महामाया मंदिर में भव्य आयोजन की तैयारी है, जिसे लेकर एक तरफ जहां महामाया मंदिर ट्रस्ट अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है तो वहीं प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी की जा रही है। खासकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर ध्यान देते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इस वर्ष शारदीय नवरात्र पर 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। पुलिस द्वारा इस दौरान लोगों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष तैयारी की जा रही है। इस दौरान रतनपुर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। मंदिर आने वाले वाहन भी चपोरा रोड से हेलीपैड तक नवनिर्मित बाईपास रोड से पहुंचेंगे। नवनिर्मित बाईपास रोड को भी एकल मार्ग बनाया जा रहा है। पेंड्रा से आने वाले भारी वाहन वीआईपी मार्ग से जूना शहर की ओर नवनिर्मित बायपास मार्ग में डाइवर्ट किया जाएगा । सभी भारी वाहनों का शहर के भीतर प्रवेश पर नवरात्रि के दौरान प्रतिबंध लगाया गया है। वही कालरात्रि पर पद यात्रियों को ध्यान में रखकर महा सप्तमी की रात भी भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी है।
