

छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए ।अरुण साव मुंगेली पहुँचे जहाँ रास्ते भर जगह जगह आतिशबाजी से प्रदेश अध्यक्ष का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया । स्वागत कार्यक्रम पश्चात अरुण साव जिला साहू संघ मुंगेली द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रो में विशिष्ट स्थान प्राप्त किये प्रतिभागियों का सम्मान किया गया । सम्मान समारोह में उपस्थित साहू संघ के पदाधिकारियों को अरुण साव ने सम्बोधित करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।
साहू संघ के कार्यक्रम पश्चात अरुण साव मुंगेली जिला भाजपा कार्यालय पहुँचे जहाँ उन्होंने कार्यकर्ताओं से भेंट की ।
मुंगेली जिला भाजपा कार्यालय से निकलकर अरुण साव जिला अधिवक्ता संघ मुंगेली के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ।

