
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–17.9.22

पखांजूर–
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा और समर्पण अभियान के रूप में मनाते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पखांजुर के युवाओं ने वंदना हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान किया जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शंकर सरकार सहित युवा मोर्चा के 40 युवाओं ने रक्तदान कर मोदी का जन्म दिन को सेवा और समर्पण के रूप में मनाया है। सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक इस शिविर में रक्त दान किया।रक्तदान शिविर में रक्तदान करने भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शंकर सरकार, भाजपा मंडल महामंत्री राजेश नायर, मिथुन गाइन, सुकान्त बिस्वास, असित व्यापारी, विस्वाजीत दास, विमल ढाली, नीतीश मंडल, विक्रम बाला, सुब्रत सरकार, अमृत चड्डा, नीलेश गइन, सौरभ दास, बिल्तु दास, सुमन हालदार, धीरज मंडल, राहुल कर, राहुल भवाल, लोकेश दास, मिलन मंडल सहित 40 युवाओ ने रक्त दान किया। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष असीम राय, मंडल महामंत्री राजेश नायर, मनोज हालदार, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शंकर सरकार, किसान मोर्चा जिला महामंत्री स्वपन तरफदार, सांसद प्रतिनिधि गणेश साहा, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष जितेश मुखर्जी, लालटू कुंडू, युवा मोर्चा महामंत्री मिथुन गाइन, सुकान्त बिस्वास, युवा मोर्चा मंत्री असित व्यापारी, विक्रम बाला, विमल ढाली, युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी सुब्रत सरकार सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
