
आलोक मित्तल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्म दिवस के अवसर पर देश भर में सेवा ही समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 17 सितंबर यानी शनिवार से शुरू हुए इस सेवा सप्ताह कार्यक्रम के पहले दिन देशभर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, बिलासपुर में भी रक्तदान शिविर का आयोजन कर बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। जिला भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा शहर के चार स्थान सिम्स, जिला अस्पताल, अपोलो एवं बालाजी ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन कर लगभग 300 यूनिट रक्त जमा किया गया। इसके अलावा विभिन्न स्थानों में वृक्षारोपण के साथ जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण भी किया गया। गौरतलब है कि विगत कुछ वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भाजपा कार्यकर्ता सेवा ही समर्पम कार्यक्रम के रूप में मना रहे हैं जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर देश भर में भाजपा कार्यकर्ता विभिन्न आयोजनों कर उनके दीर्घायु की कामना कर रहे हैं।

जिला भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में जिला अस्पताल में पूर्व नेता प्रतिपक्ष और बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक,प्रदेश प्रवक्ता भाजपा कृष्णमूर्ति बांधी, भाजपा नेता हर्षिता पांडेय,भाजयुमो के छत्तीसगढ़ प्रभारी आलोक डंगस सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो के कार्यकर्ता मौजूद रहे इस मौके पर सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु की कामना करते हुए उन्हें इसी तरह देश सेवा के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन 2 अक्टूबर को होगा।
