
यूनुस मेमन

सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत चलाये जा रहे अभियान ‘आपकी पुलिस आपके वार्ड’ के अंतर्गत सामुदायिक भवन डीपुपारा थाना तारबाहर में आज दिनांक 15.09.22 को श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) श्री राजेंद्र जयसवाल व नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजू लता बाज सिविल लाइन जिला बिलासपुर के मुख्य अतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में श्री शेख असलम पार्षद वार्ड क्रमांक 29 तार बहार , श्री कृष्ण कुमार भट्ट साहित्यकार, देवेश सिंह राठौर निरीक्षक थाना प्रभारी तार बहार श्री सुनील तिर्की निरीक्षक यातायात बिलासपुर और वार्ड नंबर 28, 29 के आम नागरिक सम्मिलित हुए कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा ” आपकी पुलिस आपके वार्ड ” अभियान एवं सामुदायिक पुलिसिंग के संबंध में आम जनता को जागरूक किया गया । आम जनता से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गई। क्षेत्र में कुछ आम जगहों पर शराब सेवन कर जमावडा लगाने व शाम के समय तार बहार बस्ती के सड़क में जाम लगने की समस्याओं के संबंध में बताया गया जिस पर उचित कार्यवाही कर समस्या के निराकरण करने के संबंध में आश्वासन दिया गया एवं अति . पुलिस अधीक्षक महोदय ( शहर ) द्वारा आम जनता के द्वारा शिकायत करने के संबंध में जारी मोबाइल नंबर के संबंध में जानकारी दी गई । उक्त कार्यक्रम में थाना तारबाहर पुलिस व यातायात पुलिस द्वारा द्वारा साइबर ठगी महिला संबंधी अपराध व ट्रैफिक से संबंधित जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया।

