मुंगेली दाऊ पारा में सट्टा पट्टी लिखते सटोरिया गिरफ्तार, सरगांव कॉलेज के सामने से 65 पाव अवैध शराब के साथ आरोपी पकड़ाया

आकाश दत्त मिश्रा

मुंगेली पुलिस लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में अवैध रूप से शराब बेच रहे बजरंग चौक सरगांव निवासी मजहर खान को सरगांव कॉलेज के सामने से 65 पाव देसी प्लेन शराब के साथ पकड़ा गया। वह मोटरसाइकिल में शराब लेकर जा रहा था इस कारण से उसके मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर को भी जप्त कर लिया गया है।
इसके अलावा सिटी कोतवाली पुलिस ने सट्टा खिलाने के आरोप में गिधवा नांदघाट बेमेतरा हाल मुकाम झूलना निवासी राजकुमार नवरंग को दाऊ पारा के पास सट्टा पट्टी लिखते गिरफ्तार कर उसके पास से सट्टा पट्टी और ₹980 बरामद किया। वह पिछले काफी समय से सट्टा पट्टी लिखने का काम कर रहा था। नए एसपी के आने के बाद से मुंगेली में इस तरह के अपराध पर नकेल कसने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!