फुटबाल प्रतियोगिता नेताजी युवा संघ पीव्ही 64संगम क्षेत्रीय कमेटी के द्वारा 24वा वर्ष फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुई

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–15.9.22

पखांजुर,,,
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम 64 के नेताजी युवा क्लब द्वारा बड़े हर्ष उल्लास के साथ फुटबाल प्रतियोगीता का आयोजन किया गया है। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी प्रतापपुर राजेश राठौड़ रहे जिन्होंने हजारों दर्शकों के बीच में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, शाहिद भगत सिंह, क्रांतिवीर बिरसा मुंडा के फोटो पर माल्यार्पण तथा फीता काटकर शुभारंभ किया गया है।साथ मे राज गीत भी गाया गया।मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया।
हर वर्ष इस गांव में फुटबाल प्रतियोगिता होता है लगातार 24 वर्षो से यह फुटबाल खेल का आयोजन किया जा रहा है।आज के इस फुटबाल महाकुम्भ के प्रारंभ में स्कूल के बच्चे द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया एवं आस पास के ग्रामो के ग्रामीण भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।नन्हे मुन्ने स्कूल के बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नृत्य का भी प्रदर्शन किया गया है।
इस फुटबाल प्रतियोगिता में कुल 32 टीम ने भाग लिया,15 दिनों तक चलेगी इस फुटबाल खेल जिसमे 50 हज़ार प्रथम पुरुष्कार 30 हजार द्वितीय पुरुष्कार,मैन ऑफ दा मैच एवं मैन ऑफ दा सीरीज को भी पुरष्कृत किया जायेगा,2 ऑक्टोबर को फाइनल मैच खेला जायगा।
आज प्रथम मुकाबला TFC नारायणपुर एवं पीव्ही 37 के मध्य खेला गया है जिसमे TFC नारायणपुर की टीम ने पीव्ही 37 को 10 – 0 से हराकर सेकंड राउंड में प्रवेश किया है ।
प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए संगम क्षेत्रीय के समस्त पंचायत तथा सभी मुखियागण तन मन धन से सहयोग करते हैं, मुख्य रूप से क्षेत्र के बुजुर्ग कालीपद बैरागी, जगदीश हालदार, शंकर लाल उसेंडी,सुकदेव कोरेटी, कमलू टेकाम, आनंद मजूमदार, निकुंज मंडल, प्रशांत मंडल, निरंजन माझी, दुर्लभ मंडल, स्वपन विश्वास, सुकुमार हालदार, गौरांग मंडल, वीरेन भक्त, इन सब की योगदान सराहनीय रहा।
विशेष रूप से आयोजन कमेटी के पदाधिकारी चंचल हालदार, असीम कीर्तनिया, देवाशीष विश्वास, तरुण सरकार, गौतम सिकदार, अजीत राय, अमित उसेंडी, मुकेश नेगी, अजीत उसेंडी, भवतोष मजूमदार और समस्त क्षेत्रीय युवाओं की अथक प्रयासों से ये खेल सम्पन्न होते देखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!