भाजपा नेता और पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी पहुंचे गुरु घासीदास विश्वविद्यालय सीएए को लेकर कुछ लोगों द्वारा फैलाई जा रही अफवाह को किया खारिज, एबीवीपी समर्पित छात्र संगठन का किया समर्थन

डेस्क

सोमवार को पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी  गुरुघासीदास सैन्ट्रल विश्वविद्यालय पहुंचे, जहाँ उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में अपनी बात रखी।उन्होंने कहा कि कुछ तथाकथित लोगों द्वारा इस अधिनियम को लेकर गलत गलत तरह की अफवाहें उड़ा कर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का काम किया जा रहा है जबकि बिल पूरी तरह से भारत के हित में है और इसका कोई भी लेना देना भारत के नागरिकों से नहीं है। साथ ही उन्होंने आगामी छात्र परिषद चुनाव मैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा समर्थित संघर्ष पैनल के लिए समर्थन देने की बात कही। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के आगामी चुनाव में संघर्ष पैनल का सहयोग करें। वहीं पर मौजूद निवर्तमान प्रदेश मंत्री सन्नी केसरी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों से बचने की बात कही।  साथ ही इस मुद्दे पर उन्होंने जागरूकता फैलाने की बात कही।वही विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष अमन कुमार ने कहा कि आगामी चुनाव में हम मजबूत स्थिति में  है। विश्वविद्यालय अबकी बार गुंडागर्दी तानाशाही के खिलाफ वोट करेगा।भारी संख्या में मौजूद छात्र अपने आदर्श ओपी चौधरी को देखकर बहुत खुश नजर आए और नागरिकता संशोधन अधिनियम से संबंधित तथा अपने कैरियर को लेकर विभिन्न प्रकार के सवाल  उनसे पूछें गए।

    कार्यक्रम के दौरान निवर्तमान प्रदेश मंत्री सन्नी केसरी,महानगर संग़ठन मंत्री मोरध्वज पैकरा,निलय तिवारी,प्रदेश SFD प्रमुख़ यशवर्धन मरार,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रौनक केसरी,महानगर महाविद्यालय प्रमुख़ गिरजा शंकर यादव,अभिषेक सिंह,वेदांश मिश्रा,बीका गोरख,नितेश झा,आलिंद तिवारी,लोकेश केसरी,राहुल सराफ,राघवेन्द्र राठौर,श्रीजन पाण्डेय,लोकेन्द्र कुर्रे,योगानंद साहु,अमन प्रकाश,हिमांशु कश्यप,अनमोल कुमार,हर्ष सौदर्शन,आशुतोष सिंह,श्रीजन तिवारी,अविनाश खलको,अशुतोष कुमार,निशांत,पीयूष,अभिषेक कुमार बनाफर,अशुतोष,आनंद सहित सभी कार्यकर्ता तथा बहुत ही भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!