भारत पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड का 48 वा स्थापना दिवस कार्यक्रम करतार फ्यूल्स लिंगिंयाडीह बिलासपुर मे धूमधाम से मनाया गया

भारत पेट्रोलियम लिमिटेड द्वारा 48 वा स्थापना दिवस कार्यक्रम मे बिलासपुर टेरीटरी के चार जिले बिलासपुर कोरबा रायगढ एवम अम्बिकापुर मे एक साथ डिजिटल रुप से सक्षम नेक्स्टजेन प्योर फार स्योर फ्यूलिंग पहल का विस्तार किया गया । बिलासपुर मे स्थापना दिवस कार्यक्रम करतार फ्यूल्स लिंगिंयाडीह मे किया गया जिसमे मुख्य अतिथि बिलासपुर यातायात विभाग के डी एस पी श्री संजय साहू जी भारत पेट्रोलियम लिमिटेड बिलासपुर टेरीटरी हेड श्री दीपक जैन सर श्री किशन बुधिया जी करतार फ्यूल्स के संचालक चरनजीत सिंह गंभीर जी भारत पेट्रोलियम लिमिटेड के क्षेत्रीय विक्रय अधिकारी श्री हिमांशु यादव जी सक्षम संस्था के बिलासपुर जिला संयोजक श्री अनुप पाण्डेय जी थे । कार्यक्रम मे भारत पेट्रोलियम के 48 वर्ष की यात्रा का श्री दीपक जैन जी विस्तार से विवरण देते हुए बताया कि कैसे भारत पेट्रोलियम शुरु से गुणवत्ता एवम पुरी मात्रा के लिए सजग रही है । और इसका नतीजा यह है कि आज पुरे देश मे भारत पेट्रोलियम विश्वसनीयता के लिए अन्य पेट्रोलियम कंपनी से सदैव अग्रणी रही है।

आज प्योर फार स्योर के नारे को पुन: बुलन्द करते हुए बताया गया कि कंपनी ग्राहको की विश्वसनीयता के लिए युफिल स्कीम भी लांच किये जिसके तहत मात्रा भी ग्राहक तय कर भारत पेट्रोलियम के खाते मे पैसा ट्रांसफर कर इससे प्राप्त होने वाले क्यू आर कोड से पंप मे स्वयं तेल भर सकते है। जिससे किसी प्रकार की त्रुटि होने की संभावना शून्य हो जाती है।

क्षेत्रीय अधिकारी हिमांशु यादव जी ने बताया कि भारत पेट्रोलियम लिमिटेड पुर्णत: आटोमेशन डिजिटल तकनीक होने के कारण डिपो से टैंकर से तेल निकलने से लेकर पंप मे आने और पंप से गाडी मे भरे जाने तक यह प्रक्रिया पुर्णत: कंप्यूटर से जुडी है इसे हर स्तर पर कोई भी चेक कर सकता है यह पुर्णत प्रदर्शित प्रक्रिया है।

भारत पेट्रोलियम लिमिटेड के 48 वे स्थापना दिवस कार्यक्रम के साथ यातायात विभाग बिलासपुर के साथ यातायात सप्ताह कार्यक्रम भी मनाया जिसके तहत मुख्य अतिथि श्री संजय साहू जी बिलासपुर मे बढ रही ट्रैफिक ब्यवस्था उसके नियम शासन की निती सुरक्षा के उपाय बिलासपुर मे सी सी टी वी से निगरानी उससे एवम इसके माध्यम से होने वाले इ चालान के बारे बहुत विस्तार से जानकारी । साथ सी सी टी वी के लाभ भी बताए एवम सभी तारबाहर चौक स्थित कंट्रोल रुम विजिट करने आग्रह भी किया।

यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत श्री संजय साहू जी दीपक जैन जी किशन बुधिया जी चरनजीत सिंह गंभीर जी द्वारा करतार फ्यूल्स के सौजन्य से 10 लोगो मुफ्त हेल्मेट का वितरण भी किया गया और सभी को सदैव हेल्मेट पहनने के लिए प्रेरित भी किया गया ।

भारत पेट्रोलियम लिमिटेड द्वारा करतार फ्यूल्स लिंगिंयाडीह मे मनाए गये 48वे स्थापना दिवस कार्यक्रम मे बिलासपुर के भारत पेट्रोलियम के अनेक डीलर अम्बा पार्क के सदस्य एवम अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!