
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-13.9.22

पखांजूर–
देशी शराब की विक्री बढ़ाने को लेकर आबकारी विभाग सक्रिय नजर आ रहा है , इसीलिए अब लगातार आबकारी विभाग देशी शराब बनाकर बेचने वालों पर कार्यवाही कर रही है । प्रतिदिन एक मामला उजागर हो गया है और इनकी कार्यवाही में आरोपी सीधे जेल जा रहा है । जिला आबकारी अधिकारी संजय अग्रवाल ने बताया कि हमारी टीम जिले में अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है । आबकारी वृत्त पखांजुर के अमले के द्वारा 12 सितंबर सोमवार को बांदे थानांतर्गत ग्राम नयापारा सांवेर निवासी विवेक निषाद के रिहायसी मकान से 09 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त किया गया । इस क्षेत्र में हाथ भट्टी से देशी शराब बनाकर बड़ी मात्रा में बेचने का अवैध कारोबार ज्याद चलता है । यहाँ से शराब महाराष्ट्र तक बेचने के लिए जाती है । आबकारी अमला लगातार इन पर नजर रखे हुए है और मुखबिर से खबर मिलते ही देशी शराब बेचने वालों पर कार्यवाही की जा रही है । आबकारी विभाग की मानें तो इस प्रकार की कार्यवाही लगातार होने से अवैध शराब विक्रय रूकेगा , इसके साथ ही शराब दुकान की विक्री भी बढ़ेगी । पखांजुर आबकारी वृत्त के अमले के द्वारा आरोपी के पास से 9 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त किया गया।आरोपी के खिलाफ गैर जमानती धारा 34(2),59(क), के तहत कार्यवाही किया गया।उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक ओम प्रकाश,आबकारी रंजीत सरदार,तथा सोहनलाल मरकाम,का योगदान रहा।
