मोनेट माइंस में परलकोट परिवाह संघ को हिस्सा नही मिलने पर नाराज़ होकर धरने में बैठे संघ ने जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए चक्का जाम की दी चेतावनी

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजूर–
कांकेर जिले से सबसे दूरी पर बसा परलकोट क्षेत्र हमेशा से जिला मुख्यालय के कटा हुआ रहता है जिला मुख्यालय की दूरी की वजह से हमेशा से किसी न किसी योजनाओं से बंचित होने के मामलों में सुर्खियों में रहा है वही इस बार परलकोट परिवाहन संघ में चल रही लगभग 200 गाड़ियों के चक्के थमने के कगार में दिखाई दे रहे है मामला है मोनेट माइन्स का जहाँ परलकोट परिवाहन संघ की गुहार के बाद मोनेट माइंस में परिवाहन संघ को हिस्सेदारी देने का आश्वासन दिया गया था जिसपर माइंस चालू होने पर अब किसी प्रकार का हिस्सेदारी देखने नही मिला जिसपर नाराज़ परलकोट परिवाहन संघ के द्वारा जिला प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने पुराना बाजार में नारेबाजी कर रहे है

वही संघ के नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष सुब्रत मजूमदार, गोपाल कुंडू और देवाशीष मंडल द्वारा खुल्ला चेतावनी दिया गया कि परलकोट के लोगो का रोजीरोटी पर प्रशासन का शौतेला बर्ताव कही न कही हमारे संघ के साथ गलत हो रहा है जो हम बर्दाश्त नही करेंगे मोनेट माइंस में 20% का हिस्सेदारी परलकोट परिवाहन संघ का हक है और हमारे हक की लड़ाई के लिये हम अभी धरना दे रहे है यहाँ मांग पूरी नही हुई तो चक्का जाम भी होगा और पूरे क्षेत्र की गाड़ियों के पहिये भी थम जाएंगे इससे जो किसानों का नुकसान होगा उसके जिम्मेदार प्रशासन होगा, मांग जल्द पूरी होने की हम सभी को विश्वास है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!