
आलोक

उड़ान 5 में बिलासपुर समेत छत्तीसगढ़ को जगह नहीं मिलने के विरोध में हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने रविवार को धरना स्थल राघवेंद्र राव सभा भवन परिसर में केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। उड़ान 5 की स्कीम में बिलासपुर और छत्तीसगढ़ की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा गया कि ना केवल बिलासपुर बल्कि छत्तीसगढ़ को भी इस योजना में शामिल नहीं किया गया, जबकि बिलासपुर से संबंधित हवाई मार्ग को उड़ान योजना में शामिल करने की मांग केंद्र सरकार से पिछले 2 सालों से लगातार की जाती रही है। समिति के सदस्य ने बताया कि उड़ान योजना में शामिल होने पर एयरलाइन कंपनी को वीजीएफ सब्सिडी मिलती है। ऐसा होने पर विभिन्न कंपनी नया सेक्टर में उड़ान शुरू करने के लिए प्रोत्साहित होती है।

आपको बता दें कि समिति विगत 2 सालों से उड़ान योजना में बिलासपुर से संबंधित मांग को शामिल करने की मांग करती रही है । इस बाबत दिल्ली में भी धरना दिया गया ।बताया जा रहा है कि उस समय केंद्र सरकार के प्रतिनिधि ने उड़ान पांच स्कीम में बिलासपुर से संबंधित मार्ग को शामिल करने का आश्वासन दिया था लेकिन घोषणा में इस भरोसे को तोड़ दिया गया ,जिसके विरोध में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया। इस दौरान देवेंद्र सिंह महेश दुबे टाटा बद्री यादव समीर अहमद विजय वर्मा अभय नारायण राय आदि मौजूद रहे।
