बिलासपुर-सुशासन दिवस के अवसर पर नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा पूरे दिन भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शाम को स्व.लखीराम अग्रवाल आडिटोरियम में आयोजित काव्य संध्या में कवियों ने अटल जी और स्वरचित रचनाओं से समा बांध दिया। सबसे नन्हें कवि कक्षा नवमी में पढ़ने वाले गौरव द्विवेदी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की कविता “ठन गई,मौत से ठन गई,जूझने का मेरा इरादा न था,
मोड़ पर मिलेंगे इसका वादा न था,रास्ता रोक कर वह खड़ी हो गई,यों लगा ज़िंदगी से बड़ी हो गई” जब सुनाया तो पूरा आडिटोरियम तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन को सबका आदर्श बताया,एक अच्छे इंसान,एक कुशल वक्ता,कवि,राजनेता,सुशासक सभी गुण जिनमें थे वें अटल बिहारी वाजपेयी थे। विधायक श्री अग्रवाल ने स्व.अटल के द्वारा बिलासपुर को दिए सौगात का उल्लेख करते हुए कहा की रेल्वे जोन,एनटीपीसी,हाईकोर्ट,नेशनल हाइवे से बिलासपुर को अटल जी ने ही जोड़ा था। विशिष्ट अतिथि बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने कहा की छ.ग. राज्य की सौगात स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की देन है। अटल जी ने अपने जीवन में कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने कहा की स्व. अटल जी का पूरा जीवन एक विश्वविद्यालय है जिसके पठन से व्यक्ति में नैतिक मूल्य और राष्ट्रवाद ओत-प्रोत होता है। देश का गौरव बढ़ाने का काम स्व.अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। इससे पूर्व
देश के पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती “सुशासन दिवस” के अवसर पर नगर निगम द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए गए। सुबह छत्तीसगढ़ भवन परिसर में स्थापित अटल स्मृति पटल पर विधायक श्री अमर अग्रवाल द्वारा माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर सुशासन दिवस कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस दौरान विधायक श्री अमर अग्रवाल और निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत ने सड़क पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता पछवाड़े का शुभारंभ किया। सुबह 10 बजे से स्व. लखीराम अग्रवाल आडिटोरियम में अटल जी की जीवनी पर स्कूली बच्चों के लिए निबंध,रंगोली और संगोष्ठी का आयोजन किया गया था,जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। आज कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अवनीश शरण एसपी श्री संतोष सिंह,जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल समेत सामाजिक संगठन और नागरिक उपस्थित रहें
अटल जी की जीवनी पर प्रदर्शनी
सुशासन दिवस के अवसर पर स्व.लखीराम अग्रवाल आडिटोरियम में हुए कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी पर चित्र प्रदर्शनी लगाई गई थी। जिसका जनप्रतनिधियों और आमजनों ने अवलोकन किया।
स्कली बच्चों ने भी पढ़ी कविता,लिखें निबंध
सुशासन दिवस के अवसर आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। निबंध में पहले स्थान पर सेजेस पंडित लालबहादुर स्कूल की कोमल वर्मा,दूसरे स्थान पर सेजेस तिलक नगर स्कूल की मुस्कान साहू और तीसरे स्थान पर सेजेस कन्या शाला सरकंडा की पायल साहू रही। कविता पाठ में सेजेस पंडित लालबहादुर स्कूल के गौरव द्विवेदी प्रथम स्थान, दूसरे स्थान पर सेजेस लिंगियाडीह की सोमी गुप्ता,तीसरे स्थान पर सेजेस लिंगियाडीह की मिर्जा नसरीन बेग। भाषण प्रतियोगिता सेजेस लाला लाजपत राय स्कूल के अर्णभ तिवारी,दूसरे स्थान पर पंडित लालबहादुर स्कूल के गौरव द्विवेदी और तीसरे स्थान पर लाला लाजपत राय स्कूल के अनुप रंजन रहे। रंगोली में प्रोग्रेसिव स्कूल की दीपिका पटेल और प्रिया यादव प्रथम स्थान पर रही,दूसरे स्थान पर लाला लाजपत राय स्कूल के लाभांश साव और दिव्या पहाड़ी,तीसरे स्थान पर होली नर्सरी स्कूल के पलक महतो और रिद्धि मेहता रही। चित्रकारी में चांटीडीह स्कूल के हर्ष रजक को पुरस्कृत किया गया।
इन कवियों ने बांधा समा
श्रीमती धनेश्वरी सोनी,बालमुकुंद श्रीवास, संस्कृति सिंह,विक्रम सिंह राजपूत,आकांक्षा द्विवेदी,सुमित शर्मा,ज्योति दुबे, रश्मि लता मिश्रा, भरत वेद,पूजा पाण्डेय,प्रदीप निर्णयजक,केवल कृष्ण पाठक,अनु चक्रवर्ती,पूर्णिमा तिवारी, पूनम सिंह, मयंक मणि दुबे गौरव साहू ने काव्य पाठ किया।