
आलोक

अभी भी बिलासपुर के कई गैरेज और कबाड़ दुकान में चोरी के मोटरसाइकिल की कटिंग कर उन्हें खपाया जा रहा है। सिविल लाइन पुलिस को भी मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली की अग्रसेन चौक के पास स्थित अनवर गैरेज में चोरी की मोटरसाइकिल खरीद कर उन्हें कटिंग कर या फिर मॉडिफाई कर बेचा जा रहा है। सूचना के बाद एस ई सी यू की टीम ने सिविल लाइन पुलिस के साथ मिलकर अनवर गैरेज में छापा मारा तो यहां उम्मीद से अधिक कामयाबी मिली। गैरेज से 32 नग मोटरसाइकिल बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस ने तालापारा निवासी शेख अनवर और विनोबा नगर निवासी जावेद खान को गिरफ्तार कर लिया है। माना जा रहा है कि यह कारोबार यहां काफी लंबे समय से चल रहा था, पुलिस इसकी भी जानकारी जुटा रही है।
