
आलोक

बिलासपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई थी । बृहस्पति बाजार के पास स्कूटी में सवार दो युवक वहीं आसपास भटकने वाले अर्ध विक्षिप्त के साथ अमानवीय व्यवहार करते नजर आए। यह लोग उस पर बाइक चढ़ाने और फिर बेल्ट से लगातार उसकी बेरहमी से पिटाई करते नजर आए थे, जो वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर बदमाशों की तलाश की। सीसीटीवी वीडियो के आधार पर आदतन अपराधी अनिमेष बकरे और उत्कर्ष साहू को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पिछले कुछ दिनों से इस तरह के वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं, इसने पुलिस का काम आसान ही किया है। पुलिस शहर के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा लगाना चाह रही है ताकि अपराध पर नियंत्रण हो सके। इन दिनों वायरल हो रहे वीडियो इसी दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहे हैं । किसी भी स्रोत से हो वीडियो के सामने आने के बाद अपराधी आसानी से पुलिस की पकड़ में आ रहे हैं।


