
यूनुस मेमन

कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर से अवैध कबाड़ के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि खपरगंज पोस्ट ऑफिस गली के पास अवैध रूप से लोहे का टिन स्क्रैप मैटेरियल रखा हुआ है । कबाड़ी बदरे आलम के पास मौजूद इस कबाड़ का वह कोई वैध बिल नहीं पेश कर पाया । उसके पास कारोबार का गुमास्ता लाइसेंस तक नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने 410 किलो कबाड़ जप्त किया जिसकी कीमत 12,300 रु है ।आरोपी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
