घुरु अमेरी से लेकर यदुनंदन नगर तिफरा वैकल्पिक सड़क निर्माण को हरी झंडी मिलने से राहत महसूस करने वाले स्थानीय नागरिकों ने विधायक धर्मजीत सिंह से मुलाकात कर किया धन्यवाद ज्ञापित

अवैध कब्जा हटाकर तिफरा से होते हुए यदुनंदन नजर बाजार चौक से घुरु बस्ती, सेंट फ्रांसिस चौक से गणेश चौक तक बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण की घोषणा के बाद स्थानीय नागरिकों ने विधायक धर्मजीत सिंह से मुलाकात कर आभार जताया। इस संबंध में महाराणा प्रताप नगर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश सिंह कौशिक ने कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा था, जिस पर कार्यवाही करते हुए कलेक्टर ने वैकल्पिक मार्ग निर्माण के लिए निर्देशित किया है। इस सड़क से आम लोगों की आवाजाही के अलावा डीपीएस, एमजीएम, सेंट फ्रांसिस , एलसीआईटी और अन्य कई छोटे बड़े स्कूलों के बच्चों का आना-जाना होता है, लेकिन बेजा कब्जा की वजह से सड़क बेहद सकरी हो गई है। इस सड़क पर कई बड़े गड्ढे भी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री जनसुनवाई में भी इस वैकल्पिक प्रवेश मार्ग की मांग की गई थी। बृजेश सिंह कौशिक ने सूचना के अधिकार के तहत यह जानकारी हासिल की थी कि ग्राम तिफरा स्टेट बैंक के बगल से होते हुए घुरु अमेंरी मुख्य मार्ग की चौड़ाई 24 मीटर है लेकिन वर्तमान में इसकी चौड़ाई बेहद कम है। इसके बाद विगत दिनों कलेक्टर अवनीश शरण ने घुरु अमेरी से लेकर यदुनंदन नगर तिफरा के लिए प्रस्तावित वैकल्पिक सड़क मार्ग का निरीक्षण किया और करीब 16 करोड रुपए की लागत से सड़क निर्माण की स्वीकृति दी। इस सड़क के बन जाने से मंगला, तखतपुर और आसपास के नागरिकों को काफी फायदा होगा। इस सड़क की लंबाई करीब 3.5 किलोमीटर होगी और 7 मीटर चौड़ा पक्का सड़क बनेगा। इधर निर्माण के आड़े आ रहे अतिक्रमण को हटाने के साथ उन्हें नियम अनुसार मुआवजा देने की भी तैयारी कर ली गई है। इस बहु प्रतीक्षित सड़क के निर्माण की राह निष्कंटक होने के बाद स्थानीय नागरिकों ने तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह से मुलाकात कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके ही प्रयासों से इस सड़क का निर्माण संभव हो सका है।

इस अवसर पर महेश चंद्रिकापुरे, एसपी चतुर्वेदी सहित घुरू-अमेरी, तिफरा रोड के स्थानीय निवासी लगभग लगभग 50 लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!