बिलासपुर छत्तीसगढ़ आयुर्वेद संस्थान सिम्स हॉस्पिटल में लगातार हो रहे मरीज एवं मरीज के परिजनों के साथ अमानवीय दुर्व्यवहार,
सिम्स परिसर में इलाज रत मरीज ,,राजकुमार उम्र 52 वर्ष निवासी परसदा,,एवं उसके परिजन डॉक्टर से गुहार लगा रहे जानकारी और व्यवस्था के बारे में इलाज के संबंध में बात करने पर उक्त डॉक्टर ने मरीज और मरीजों के परिजनों से कड़े शब्दों में प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाने कहा,, इतना ही नहीं अनन्य प्रकार की कई बातें उस परिजन को उक्त डॉक्टर से सुननी भी पड़ी परिजन ने यह घटना आपबीती बताई एवं इस दुर्व्यवहार का वीडियो फुटेज भी सोशल मीडिया में चलता रहा, लेकिन सिम्स प्रबंधन व्यवस्थापक के द्वारा इस पर न कोई संज्ञान और जानकारी ही नही होने की बात कही जा रही है,,,
भारतीय जनता युवा मोर्चा दक्षिण मंडल के कार्यकर्ता पदाधिकारी से मरीज के परिजन ने संपर्क किया उक्त घटना के बारे में बताया तत्काल इस घटना को पूर्व मंत्रीअमर अग्रवाल के संज्ञान में लाकर युवा मोर्चा को निर्देशित करते हुए अस्पताल प्रबंधन को इस व्यवस्था को सुधारने हेतु ज्ञापन देने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा दक्षिण मंडल के पदाधिकारी कार्यकर्ता सिम्स प्रबंधन से मिले और अस्पताल में इस प्रकार की घटना मरीजों के साथ व्यवहार जो की जानकारी में आ गया और जो इस प्रकार की अन्य घटना वहां के स्टाफ या जो डॉक्टर के द्वारा किया जाता है और जो जानकारी में नहीं आती मरीज और मरीज के परिजन दर दर भटकते या फिर अपने मरीज को महंगे इलाज कराने हेतु डॉक्टर के दबाव में कहीं ना कहीं प्राइवेट अस्पताल ले जाने पर मजबूर हो जाते हैं
लेकिन इस प्रकार की बिगड़ी लड़खड़ाती स्वास्थ्य व्यवस्था छत्तीसगढ़ के नेता मंत्री और बिलासपुर के सोए हुए जनप्रतिनिधि शहर के नेता को दिख नहीं रहा,,
छत्तीसगढ़ सरकार और छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग सिर्फ कागजी और फोटो बाजी में अपनी कार्यकुशलता का तमगा लगाए सबले बढ़िया छत्तीसगढ़िया का नारा लगाते रहे हैं ,न इनको छत्तीसगढ़ वासियों से कोई सरोकार है नाही छत्तीसगढ़ के लोगों की सुध लेना ,
बिलासपुर सिम्स मेडिकल कॉलेज छत्तीसगढ़ राज्य का दूसरा दर्जे का शासकीय मेडिकल हॉस्पिटल जो सर्व सुविधा सभी आधुनिक मशीनों से सुसज्जित हॉस्पिटल है इसके बावजूद भी ग्रामीण अंचल से आए मरीजों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है जहां महंगे दरों पर मेडिकल जांच या अन्य प्रकार के जांच कराने पड़ते हैं साथ ही साथ महंगा इलाज इन गरीबों परिजन की कमर तोड़ देता है,
भाजयुमो ने सिम्स प्रबंधक से मिलकर इस प्रकार की घटना की पुनरावृति किसी भी प्रकार के अमानवीय व्यवहार दुर्व्यवहार मरीज या मरीज के परिजनों के साथ ना हो ,
इस हेतु प्रबंधक एमएस सिम्स से मुलाकात कर,
माननीया महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, एवं माननीय स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, श्रीमान कलेक्टर बिलासपुर ,के नाम से ज्ञापन सौंपकर इस प्रकार के कृतियों को करने वाले स्टाफ या डॉक्टरों के प्रति कार्यवाही की जाए, साथ ही मरीजों को सुनिश्चित और उचित सुविधा स्वास्थ्य मुहैया कराई जाए अभी 1 सप्ताह के उपरांत यदि व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो भारतीय जनता युवा मोर्चा सिम्स अस्पताल के सामने धरना आंदोलन प्रदर्शन करेंगे और सोए हुए शहर के जनप्रतिनिधि शासन प्रशासन को जगायेगे, जनता से किए वायदे याद दिलाएंगे,,,
ज्ञापन कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी मनीष अग्रवाल ,महेश चंद्रिकापुरे,
युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोनू रजक, दुर्गेश पांडे, अभिषेक राज साहिल कश्यप अमन ताम्रकार देवेश खत्री अंकुर सोनी चिंटू गुप्ता आरुज मिश्रा तनुज वोहरा आयुष मेहता कुणाल शर्मा शंकर मानिकपुरी युवा मोर्चा पदाधिकारी के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया,,