
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-6.9.22

पखांजूर–
आज विद्यालय तुमापाल का एक छात्र सुशील कुमार पुत्र बैजूराम उम्र लगभग 13 साल, जो कि ग्राम:-सलामपारा थाना ताडोकी का रहने वाला है , स्कूल मे पढ़ने के लिए जाते समय रावघाट रेलवे लाइन प्रोजेक्ट के पुल संख्या 326 और 327 के बीच साईकिल से लड़खड़ाकर गिर गया और सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे ही यह सूचना एसएसबी 33वीं वाहिनी सीओबी तुमापाल के कमांडर गजेन्द्र कुमार (सहायक कमांडेंट) को मिली उन्होंने तुरन्त निरीक्षक उत्तम कौशिक के नेतृत्व में 08 जवानों का एक दल घायल जवान की मदद के लिए मौके पर भेजा। जहां से छात्र को तुरंत उप स्वास्थ्य केंद्र ताडोकी लेकर गए और छात्र के घायल होने की सूचना उसके माता पिता को दी गई।
प्राथमिक इलाज के दौरान छात्र को सिर पर 9 टांके लगाए गए लेकिन उप स्वास्थ केंद्र ताडोकी के चिकिस्तक हेमन्त ध्रुव के द्वारा छात्र को समग्र जांच के लिए अंतागढ़ के लिए रेफर कर दिया गया।
तत्पश्चात गजेन्द्र कुमार (सहायक कमांडेंट) ने तुरंत अपने बोलेरो गाड़ी से छात्र को अंतागढ़ अस्पताल भेजा जहां छात्र की हालत अभी ठीक है और खतरे से बाहर है।
घायल छात्र की जान बचाने हेतु एसएसबी 33 वी वाहिनी केवटी के सीओबी तुमापाल द्वारा किए गए इस प्रयास की जहां बटालियन के कमांडेंट विजय सिंह ने सराहना की है वहीं स्थानीय लोग भी एसएसबी के द्वारा किए गए सहयोग के लिए प्रशंसा कर रहे हैं।
