
आकाश दत्त मिश्रा

मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ विकास पथ पर तेजी से दौड़ पड़ा है। यही कहानी मुंगेली जिले के साथ भी है। बिलासपुर से अलग होने के बाद मुंगेली में विकास ने रफ्तार पकड़ ली है, जिसमें जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। मुंगेली के विकास की गाथा जिला और प्रदेश वासियों तक पहुंचाने प्रदेश की अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़ चैनल IBC24 ने जिला चौपाल कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार शाम को जनदर्शन कक्ष कलेक्ट्रेट मुंगेली में किया। इस कार्यक्रम के डिजिटल मीडिया पार्टनर एस. भारत न्यूज़ ने IBC24 के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आयोजन और लक्ष्य को सफल बनाने में अपना संपूर्ण सहयोग दिया।
रायपुर से मुंगेली पहुंचे चैनल के लोकप्रिय एंकर पुनीत पाठक ने अपने बेबाक प्रश्नों से जहां दर्शकों का दिल जीता, वही प्रशासनिक अधिकारियों से काम की बात निकालने में भी वे कामयाब नजर आए।

मुंगेली कलेक्टर राहुल देव के साथ चर्चा के दौरान उन्होंने रोजगार का मुद्दा उठाया। मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने बताया कि रोजगार किसी के भी जीवन का सबसे अहम हिस्सा होता है। एक सफल रोजगार व्यक्ति के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन लाता है। इसलिए जिला प्रशासन द्वारा भी लगातार रोजगार के अवसर बढ़ाने और बेहतर रोजगार प्राप्त करने के लिए उचित मंच प्रदान करने के प्रयास होते रहे हैं । इसी प्रयास के तहत आकांक्षा के माध्यम से मुंगेली में 100 से अधिक बेरोजगारों को बेहतर रोजगार की प्राप्ति हुई है। जिनके जीवन में परिवर्तन लाने में कामयाब मिली है। यही प्रयास निरंतर जारी रखने की बात उन्होंने कही।
चर्चा के दौरान जब मुंगेली एसपी चंद्रमोहन सिंह से न्यायधानी और राजधानी के बीच बसे इस जिले में अपराध की चुनौती पर सवाल छेड़ा गया तो उन्होंने कहा कि चुनौती बड़ी है, इसलिए खुद को बेहतर साबित करने का अवसर भी विशाल है । और मुंगेली पुलिस इसमें पूरी तरह से कामयाब सिद्ध हुई है। लोगों का पुलिस पर भरोसा है, यह भरोसा नजर आता है जब नागरिक किसी भी संकट के अवसर पर बेबाक होकर सभी माध्यमों का इस्तेमाल करते हुए पुलिस तक अपनी शिकायते पहुंचते हैं। अब तो सोशल मीडिया का भी लोग जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी विश्वास को कायम रखने पर उन्होंने जोर दिया।

मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी ने राज्य सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि 3 साल के अल्प समय में ही किसान न्याय योजना गोधन योजना , समर्थित मूल्य पर धान खरीदी, बेरोजगारी में कमी जैसी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर राज्य सरकार ने जन आकांक्षाओं को पूरा किया है।
जिला चौपाल में अलग-अलग विभागों के अधिकारी अपनी बात रखने मंच पर पधारे थे, जिसमें कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह, कार्यपालन अधिकारी दशरथ सिंह राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी , जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी , जनपद पंचायत लोरमी उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव, जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी मधुलिका सिंह, जल संसाधन मुख्य अभियंता जी एस सलीम, एडिशनल कलेक्टर तीरथ राज अग्रवाल जैसे मुंगेली के आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल रहे ।कार्यक्रम बेहद सफल और लक्ष्य को प्राप्त करने में सार्थक सिद्ध हुआ। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ , खासकर बिलासपुर और मुंगेली में बेहद लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल एस भारत न्यूज़ ने महत्वपूर्ण सहभागिता की। दर्शक इस कार्यक्रम का प्रसारण IBC24 न्यूज़ चैनल पर जल्द ही देख सकेंगे।

