


उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारुल माथुर के निर्देश पर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में आउटर व ग्रामीण थाना क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों में आगामी त्यौहार के मद्देनजर एवं वर्तमान में चल रहे गणेश पूजा को लेकर गणेश पंडाल के आसपास भीड़ भाड़ की स्थिति होने पर संध्या से ही हर गली मोहल्ले में पुलिस के द्वारा सघन पेट्रोलिंग की जा रही है। एवं संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है, इसी तारतम्य में रात्रि में लगातार होटल ढाबों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही है, होटल ढाबों में शराब पिलाते हुए पाए जाने पर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन में भी अनावश्यक रूप से बैठे लोगो को भी हटाया जा रहा है, गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है,, इसी तरह पुलिस के द्वारा लगातार चेकिंग तथा गश्त अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा,,

