
आलोक

रेलवे पुलिस के सहयोग से यात्री को उसका गुम लैपटॉप वापस मिला । पासताल वार्ड रायपुर निवासी अंकुर फुलझेल राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे। कोच नंबर B6 , बर्थ नंबर 51 में दिल्ली से रायपुर की यात्रा करने वाले यात्री रायपुर स्टेशन पहुंचने पर हड़बड़ी में उतर गए और ट्रेन में ही उनका एस्सार कंपनी का लैपटॉप छूट गया। उन्होंने 139 पर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। जैसे ही राजधानी एक्सप्रेस बिलासपुर पहुंची तो बिलासपुर में उप निरीक्षक कुलदीप सिंह और आरक्षक जेके साहू ने प्लेटफार्म नंबर 7 पर पहुंचकर ट्रेन को अटेंड किया। बताये गए बर्थ में उन्हें लैपटॉप मिल गया जिसकी सूचना यात्री को दी गई। बुधवार को अंकुर ने रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर पहुंचकर अपना लैपटॉप प्राप्त किया। लैपटॉप की कीमत करीब ₹27000 है।
