ग्राम पंचायत भवन से लेकर एफसीएआई गोदाम तथा हाई स्कूल होते हुए बरखदान तक बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम आज सम्पन्न हुआ उक्त सड़क के निर्माण के लिए आम जन का 20-30 वर्षों का लंबा इंतजार वार्ड के पार्षद श्री लक्ष्मी यादव के अथक प्रयास से अब जाकर खत्म हुआ। ज्ञात हो कि पूर्व में देवरीखुर्द ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता था किंतु नगर निगम बिलासपुर में सम्मिलित हो जाने के पश्चात लोगों में आस जगी थी के अब इस सड़क का निर्माण हो जाएगा जिससे आमजन सहित छात्र छात्राओं को बारिश के मौसम में कीचड़ तथा अन्य मौसम में धूल तथा गड्ढों से निजात मिल पाएगी। कुछ समय पूर्व इस सड़क के निर्माण के लिए निविदा प्रकाशित कर काम शुरू करने हेतु ठेकेदार को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया था किंतु किन्ही कारणों से निविदा को निरस्त कर काम शुरू नहीं किया जा सका और सड़क निर्माण की प्रक्रिया ठंडे बस्ते में जाता हुआ दिखा, किंतु इस सड़क के निर्माण का बीड़ा उठाते हुए वार्ड के पार्षद श्री लक्ष्मी यादव ने इसकी जानकारी संबंधित विभाग से मांगा तब पता चला कि निविदा निरस्त कर दी गई है और कारण पूछने पर किसी भी अधिकारी द्वारा संतोषप्रद जवाब न मिलने पर पत्र के माध्यम से इसकी सूचना मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का काम किया।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जवाब आया की संबंधित अधिकारी को सर्वे करने हेतु आदेशित किया गया है परंतु लंबे समय तक इंतजार करने के बावजूद कोई प्रक्रिया शुरू न होते देख पुनः मुख्यमंत्री को पत्र लिख इसकी सूचना दी गई, इसके अतिरिक्त नगर निगम के सामान्य सभा में भी इस मुद्दे को उठाया गया इसके निराकरण हेतु निवेदन किया गया परिणामस्वरूप 72 लाख की राशि स्वीकृत हुआ और आज खुशी का वह दिन आ गया जिस दिन सड़क निर्माण की नींव रखने के लिए भूमिपूजन का कार्यक्रम अयोजित किया जा रहा है जिसमे मुख्य अथिति के रूप में मस्तूरी विधायक श्री कृष्णमूर्ति बांधी, वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद श्री लक्ष्मी यादव एवम अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!