आलोक
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा लगातार हो रही ट्रेनों की लेटलतीफी और ट्रेनों के रद्द किए जाने के कारण आज कांग्रेसियों ने सत्यम चौक में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का पुतला जलाकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। वही कांग्रेसियों ने चेतावनी देते हुए कहा रद्द की हुई ट्रेनों को जल्द फिर से पटरी पर नहीं लाया गया तो बिलासपुर रेलवे जोन में कांग्रेसियों द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा प्रदेश कॉंग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया की केंद्र सरकार हमेशा हिंदू हिंदू की बात करती है लेकिन तीज त्योहारों के समय लगातार रद्द हो रही ट्रेनों से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि जल्द ही रेलवे बोर्ड द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो कांग्रेसी आंदोलन का रुख अख्तियार कर सकते है। आपको बता दें कि रेलवे बोर्ड ने बीते 3 महीनों में 4 दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द किया है कभी माल लदान तो कभी इंटरलॉकिंग तो कभी अधोसंरचना विकास के नाम पर दर्जनों दर्जनों ट्रेनों को विकास का हवाला देते हुए रद्द किया है। जिससे रेल यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।