

एक बार फिर झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 8 साल के बच्चे की मौत हो गई। मामले की शिकायत पुलिस में भी की गई है। धरदेई गांव के रहने वाले रविंद्र यादव के बेटे युग का कुछ दिनों पहले अपनी नानी के घर महेंद्रगढ़ जाना हुआ था, जहां वह बीमार पड़ गया। उसे सर्दी और बुखार था। ऐसे में परिजनों ने उसका इलाज एक झोलाछाप डॉक्टर से कराया। झोलाछाप डॉक्टर ने युग को इंजेक्शन लगाया। इसके बाद उसकी तबीयत और भी बिगड़ने लगी। परिजन उसे महेंद्रगढ़ के सरगांव ले गए, जहां भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। सोमवार सुबह उसे बिलासपुर के सिम्स में लाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद से ही उसकी हालत बिगड़ गई थी। पुलिस में इसकी शिकायत की गई है। युग यादव की मौत का जिम्मेदार झोलाछाप डॉक्टर को बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट की भी प्रतीक्षा है।
