

अमृतसर एवं करतारपुर साहिब यात्रा
पंजाबी युवा समिती द्वारा आगामी ३० जुलाई से ३ अगस्त तक यात्रा श्री अमृतसर एवं श्री करतारपुर साहिब (पाकिस्तान) प्रस्तावित है जिसमें की पंजाबी समाज की संगत को ही प्रवेश की पत्रारता होगी पहले आओ पहले स्थान पाओ के तर्ज़ पर प्रवेश सुनिशित होगा सीट सिमीत है अथवा आप से अनुरोध है की अपना स्थान सुनिशित करे। पास्पोर्ट होना अनिवार्य है। करतारपुर साहिब यात्रा की अनुमति हेतु एक आवेदन सांसद बिलासपुर श्री अरुण साव जी एवं भारत सरकार में गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को दिया गया है अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क सूत्र जसपाल सिंह छाबड़ा मोबाइल नो 9826841799, Inderjeet Singh 9827191918.हारदीप सलूज 9329199000, बलजीत सिंह गम्भीर 9893335580.
