खेल दिवस पर डीपी विप्र महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे वेटरन क्रिकेटर राजेश चौहान


महाविद्यालय में हर वर्ष महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद (हॉकी के महान जादूगर)के जन्मदिवस जिसे पूरा देश राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में जनता है महाविद्यालय हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष अतिथि के रूप में पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी श्री राजेश चौहान जी को बुलाया गया है जो कि महाविद्यालय के लिए बड़े हर्ष का विषय है। राष्ट्रीय खेल दिवस का कार्यक्रम महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हाल में मनाया जायेगा। प्रातः 9.30 को कार्यक्रम रखा गया है । जिसमें मुख्य अतिथि श्री राजेश चौहान जी अध्यक्षता महाविद्यालय प्रशासन समिति के अध्यक्ष माननीय अनुराग शुक्ला जी होंगे, डॉक्टर अंजू शुक्ला प्राचार्य डी पी विप्र महाविद्यालय आयोजककर्ता के रूप में पूरे कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे ,वही क्रीड़ा भारतीय के श्री सुमीत उपाध्याय जी प्रांतमंत्री क्रीड़ाभारती(c.g) भिलाई से उनके साथ आ रहे है। और बिलासपुर से डॉक्टर तारणीश गौतम (सहायक प्रांत मंत्री छत्तीसगढ़) क्रीड़ा भारती विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम को रूपरेखा और संचालन के लिए डॉक्टर मनीष तिवारी ,डॉक्टर एम एस तंबोली , के देखरेख में संपन्न होगा । कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री शैलेंद्र तिवारी, निधिश चौबे, डॉक्टर अंबलकर, डॉक्टर आभा तिवारी, प्रो किरण दुबे , एस तंबोली, प्रो विक्टर, सृष्टि कांसकार, रूपेंद्र, युपेश, तोरण यादव, और नागेंद्र सिंह लगे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!