
आलोक

शनिवार को जिला पंचायत कार्यालय भवन में आग लग गई ।जिला पंचायत की पुरानी बिल्डिंग से लोगों ने धुआं उठता देखा, जिसके बाद तत्काल दमकल को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया। इस आगजनी में कई कंप्यूटर और जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं ,जिसमें मनरेगा सेक्शन की फाइलें शामिल है । प्रारंभिक तौर पर आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। वही छुट्टी के दिन जिला पंचायत कार्यालय में आग लगने के पीछे साजिश से भी इनकार नहीं किया जा रहा। सिविल लाइन पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
