लिफ्ट लगाने के नाम पर रकम लेने के बाद ग्राहक को ही लिफ्ट नहीं देने वाले धोखेबाज को मुंगेली पुलिस ने किया गिरफ्तार


देव गोस्वामी ने दिनांक 20।8।2020 को थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में आरोपी के विरूद्ध धारा 420 का प्रकरण दर्ज कराया था। आरोपी पुरूरवा प्रधान सन् 2020 में देव गोस्वामी के नवनिर्मित घर एवं दुकान में लिफ्ट लगाने के नाम से पहले 130000 रू. तथा बाद में 400000 रू. विभिन्न माध्यमों से प्रार्थी देव गोस्वामी से प्राप्त किया किन्तु लिफ्ट लगाने का काम न करके फरार हो गया था ,जिससे संपर्क करने पर संतोषप्रद जवाब नही मिलने तथा पैसा वापस नहीं करने पर प्रार्थी देव गोस्वामी द्वारा थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी । आरोपी पता तलाश हेतु पूर्व में भी मुंगेली पुलिस द्वारा विशेष टीम उडीसा भेजकर प्रयास किया गया था, किन्तु आरोपी द्वारा लगातार स्थान परिवर्तन करने के कारण सफलता नही मिल पाई थी। वर्तमान में पुन टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने हेतु टीम उड़ीसा भेजी गई। टीम द्वारा टेकनिकल इनपुट ,लोकल पुलिस आदि की मदद से 02 वर्ष पूर्व हुये धोखाधडी के मामले में फरार आरोपी पुरूरवा प्रधान पिता जगन्नाथ प्रधान 43 वर्ष निवासी प्लाट नं. 654 नया पल्ली निवासी भूनेश्वर उडीसा को भुनेश्वर से गिरफ्तार करने में सफलता मिली हैं ।
आरोपी को पकड़ने एवम गिरफ्तारी कार्यवाही में सउनि भानू प्रताप बर्मन, प्र.आर. 355 राजेश बंजारे, आर. 130 सिबिल कुमार धु्रव तथा सायबर सेल मुंगेली की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!