
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-26.8.22

पखांजुर।।।
पखांजुर इलाके में लगातार हो रहे गौ तस्करी को पूर्णतः बन्द करने की मांग को लेकर भाजपा के पूर्व विधायक भोजराज नाग ने आज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।भोजराज नाग समेत दर्जनों भाजपाई मौजूद रहे।इस दौरान पूर्व विधायक भोजराज नाग ने कहा कि पखांजुर इलाके में लगातार काफी समय से गौ तस्करी का गोरखधंधा चल रहा है।जिसको लेकर प्रशासन गम्भीर नही है।वहीं प्रदेश सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को शांति का टापू कहा जाता है।परन्तु तमाम गोरखधंधे कांग्रेस सरकार के राज में किये जा रहे है।छत्तीसगढ़ में माफियाओं के राज है,शराब माफिया,रेत माफिया समेत तमाम माफिआओ ने छत्तीसगढ़ में अपना कब्जा कर लिया है जिसकी जिम्मेदार कांग्रेस सरकार की है।पूर्व विधायक भोजराज नाग ने मांग की है कि पखांजुर इलाके में गौ तस्करी का गोरखधंधा पूर्णतः बन्द किया जाए अन्यथा भाजपाइयो के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जायेगा।
