
आलोक

मंगलवार को सुजीत कुमार खुटे तोरवा स्थित गगन पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने गया था । उसी दौरान वहां मोटरसाइकिल में सवार होकर पहुंचे 3 लोगों ने उसके साथ विवाद किया और फिर उसके हाथ से विवो कंपनी का मोबाइल और ₹500 लूट लिया। मोबाइल वापस मांगने पर उसकी पिटाई भी कर दी। इसकी शिकायत तोरवा थाने में की गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी को जरिया बनाया और लूटपाट एवं मारपीट करने वाले आरोपियों को खोज निकाला। इस मामले में तोरवा पुलिस ने गणेश नगर नयापारा निवासी अभय सिंह नेताम, गणेश नगर चूचूहिया पारा निवासी अब्दुल मुजाहिद और लाल पारा सिरगिट्टी निवासी रामू यादव को गिरफ्तार किया है जिनके पास से लूटा हुआ मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ एक बटन दार चाकू भी बरामद किया गया है।
