
आलोक मित्तल

बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र राजीव गांधी चौक के पास फर्स्ट फ्लोर में स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के दफ्तर में चोरों ने सेंधमारी कर चोरी का प्रयास किया। रात में दीवार तोड़कर चोर अंदर घुसे। मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के ठीक बगल में कंस्ट्रक्शन कंपनी का ऑफिस है जिसका शटर तोड़कर घुसे चोरों ने गैस कटर, सिलेंडर और सब्बल जैसी औजारों की मदद से दीवार तोड़ा और मणपुरम गोल्ड कंपनी में प्रवेश कर एक-एक कमरे की तलाशी ली। राजीव गांधी चौक के पास स्थित कार्यालय में घुसे चोरों के हाथ कुछ खास नहीं लगा तो वे अपने साथ कंप्यूटर और दफ्तर के कई सामान लेकर चलते बने । वही जाते वक्त चोर अपना काफी औज़ार मौके पर ही छोड़कर भाग गए। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, अलार्म और सिक्योरिटी सिस्टम को भी डैमेज कर दिया, ताकि सबूत मिटाया जा सके।

सुबह दफ्तर खोलने पर कर्मचारियों को घटना की जानकारी हुई, जिसकी सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी गई। वहीं बैंक के कर्मचारी चोरी में हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं। पुलिस भी तफ्तीश कर चोरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। पुलिस, साइबर सेल, क्राइम ब्रांच और डॉग स्कॉट के साथ चोरों की तलाश कर रही है। जिनका मानना है कि चोरी से पहले चोरों ने दफ्तर की रेकी की होगी। वही इस दफ्तर में गार्ड नहीं होने की वजह से भी चोर आसानी से घटना को अंजाम दे पाए, पुलिस इसे अफसोस जनक बता रही है।
