घर में अकेली मौजूद विधवा के साथ पड़ोसी ने जबरन घर में घुसकर किया बलात्कार, इधर निरतु में चोरी के मोटरसाइकिल में घूम रहा बदमाश पकडाया

यूनुस मेमन

बलात्कार के आरोपी को रतनपुर पुलिस ने चंद घंटे में गिरफ्तार कर लिया। रतनपुर क्षेत्र में रहने वाली महिला के पति की 2 साल पहले मृत्यु हो गई थी। वह अपनी बुजुर्ग सास और बेटी के साथ रहती है। 25 फरवरी को वह अपने घर पर अकेली थी, इसी दौरान उसका पड़ोसी चंदू धनवार जबरन घर में घुस आया और उसने विधवा के साथ शारीरिक संबंध बनाया। महिला डर के मारे यह बात किसी को ना बता सकी। फिर हिम्मत जुटाकर थाने पहुंच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मेण्ड्रा पारा रतनपुर निवासी 52 वर्षीय चंदू धनवार को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है ।

इधर कोनी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर घुटकू बंधावा पारा निवासी सरजू श्रीवास को गिरफ्तार किया है , जिसके खिलाफ तार बाहर और सिरगिट्टी थाने में चोरी और छेड़खानी का भी मामला दर्ज है। निरतु निवासी सुमित कुमार केवट की मोटरसाइकिल 10 मार्च रात को स्कूल के पास से चोरी चली गई थी। पुलिस चोरी गए मोटरसाइकिल की खोजबीन कर रही थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम निरतु में इस चुराई हुई मोटरसाइकिल में घूम रहा है। सूचना पाकर पुलिस हमराहट टीम मौके पर पहुंची और सरजू श्रीवास को पड़कर थाने लाया। आरोपी के पास से चोरी की मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10aq0132 बरामद कर ली गई। पहले से ही उसके खिलाफ और भी दो मामले अलग-अलग थानों में दर्ज थे, इस पर भी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!