ऑनलाइन शॉपिंग एप अमेजॉन पर राधा कृष्ण की अश्लील तस्वीर बेचे जाने के खिलाफ यादव समाज ने थाने में की शिकायत , इस कंपनी के बहिष्कार की भी उठ रही मांग

आकाश मिश्रा

विदेशी ऑनलाइन शॉपिंग एप्प अमेजन द्वारा एक बार फिर हिंदू मान्यताओं पर प्रहार करने का आरोप लगा है। अमेज़न पर भगवान श्री कृष्णा एवं राधा मां की अश्लील पेंटिंग बेची जा रही है। अमेज़न के एक्जॉटिक साइट पर यह पेंटिंग गीता गोविंदा राधा कृष्ण इन फॉरेस्ट लव के नाम से बेची जा रही है। इससे पहले भी ऐसी कंपनियों द्वारा कई बार हिंदू मान्यताओं पर प्रहार किया गया है। इस हरकत के खिलाफ सर्व यादव समाज ने आपत्ति जताते हुए बिलासपुर के सिविल लाइन थाने में ज्ञापन सौंपा और तत्काल कार्यवाही की मांग की। एक यादव एक समाज संगठन के सदस्य शैलेंद्र यादव विजय यादव विकेश यादव अमित यादव रवि यादव सिद्धार्थ यादव अजीत यादव बजरंग यादव रणजीत यादव राकेश यादव कालीचरण यादव हरि यादव जय यादव सुभाष यादव आदि ने इस कंपनी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। भले ही इस मुद्दे पर फिलहाल यादव समाज ने आपत्ति जताई है लेकिन भगवान श्री कृष्ण देश के आदि पुरुष और सभी के आराध्य है , इसलिए भारतीय मान्यताओं पर इस तरह की कोशिशों का संपूर्ण देश द्वारा विरोध की आवश्यकता है । इस तरह की तस्वीर बेचने वाली कंपनी अमेजन के बहिष्कार की भी मांग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!