
आलोक मित्तल

बिलासपुर पुलिस का अर्पण एक उम्मीद अभियान ने लोगो के चेहरे पर खोई हुई खुशी फिर से वापस लाने का काम किया है, दरअसल जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में मोबाईल गुमने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने मुहिम चलाकर 120 मोबाइल फ़ोन बरामद किए है। जो करीब 18 लाख रुपए के बताए जा रहे है। मंगलवार को बिलासा गुड़ी में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने कार्यक्रम आयोजित कर खोए और गुम हुए मोबाइल को उनके मालिको को वापस किया।जिनमे 2021-22 में खोए 120 मोबाइल को पुलिस ने खोजकर निकाला और लोगो को वापस किया।आपको बता दे ये वो मोबाइल है जो अचानक कही गुम हो गए या किसी वारदात में खो गए थे ऐसे शिकायतों को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए अभियान चलाकर मोबाइल खोज निकाला और उनके मालिकों को सुपुर्द किया।

