
आलोक मित्तल

छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा के आव्हान पर जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा बिलासपुर द्वारा गुरूवार को नेहरू चौक में बेरोजगारों को रोजगार देने, बेरोजगारी भत्ता देने आदि की मांग को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन कर कलेक्टोरेट का घेराव कर ज्ञापन सौपा। इससे पहले भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने नेहरू चौक पर एक आम सभा की जहां उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मुखिया भूपेश बघेल ने चुनाव पूर्व अपने घोषणा पत्र में बेरोजगारों को प्रतिमाह 2500 रूपये बेरोजगारी भत्ता देने, रोजगार देने और दैनिक वेतन भोगियों, संविदा में कार्यरत् सभी कर्मचारियों को नियमित किये जाने की घोषणा की थी, किंतु आज उन्हें सत्ता में आये साढ़े तीन साल से अधिक हो गये लेकिन अभी तक बेरोगजारों के हित में कोई कदम नहीं उठाया गया है। भूपेश बघेल सरकार सत्ता पाते ही मदमस्त हो गई है और जनहित में किये गए अपने सभी वायदो को भुला दी है। भूपेश बघेल की सरकार ने सत्ता पाने लोगों को झूठ प्रलोभन देकर उनका शोषण किया है, और अब अपने वायदों से मुकर रही है।

कांग्रेस सरकार का ध्यानाकृष्ट करने धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर इस दिशा में सरकार का ध्यायनाकृष्ट किया। भाजयुमो ने कहा कि उन्होंने कहा कि जिले में 1,10,000 पंजीकृत बेरोजगार है। इसके बाद भाजयुमो कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट घेराव के लिए निकले जहां बीच रास्ते में उन्हें रोक लिया गया क्योंकि पहले से ही पुलिस प्रशासन के द्वारा यहां बैरिकेडिंग कर दी गई थी जिसके बाद भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की वजह से भाजयुमो कार्यकर्ता वेरीकेट नहीं तोड़ पाए और बैरिकेड के सामने ही हो हल्ला करने लगे इस दौरान मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लेते हुए उसे छत्तीसगढ़ शासन को भेजने का आश्वासन दिया जिसके बाद भाजयुमो कार्यकर्ता वापस लौटे हालांकि 24 अगस्त को रायपुर में इसी मुद्दे को लेकर भाजयुमो की बड़ी रैली भी आयोजित होगी जिसके लिए पूरे प्रदेश भर के भाजयुमो कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं यह बातें भी सुनने को आई कि भाजयुमो कार्यकर्ताओं और भाजपा के वरिष्ठ नेता के बीच कुछ कहासुनी भी हुई है लेकिन इसकी पुष्टि पूर्ण रूप से नहीं हो पा रही है भाजपा के कार्यकर्ताओं को सोचना होगा कि आने वाले समय में विधानसभा के चुनाव हैं लिहाजा आपसी गतिरोध को छोड़ प्रदेश में वापस अपनी सत्ता बनाने के लिए एकजुट होकर काम करना पड़ेगा तभी वह सफल हो सकते हैं क्योंकि मौजूदा समय में जो बदलाव छत्तीसगढ़ भाजपा में देखने को मिल रहा है अगर उस दिशा में आने वाले समय पर काम किया गया तो यह सफलता मुमकिन हो सकती है धरना प्रदर्शन में मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग हर्षिता पाण्डेय, सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे
