

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर श्री अमरजीत सिंह दुआ ने बिलासपुर के करबला स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। दुआ ने कहा कि वे भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के एक महान नेता थे। उनका देश की जनता से विशेष लगाव रहा था। उन्होंने ही छत्तीसगढ़ राज्य के गठन का सपना देखा था, जो साकार भी हुआ। स्वर्गीय अटल जी ऐसे नेता थे, जिनका सम्मान हर दल के नेता करते थे। स्वर्गीय अटल जी की यादे प्रत्येक भाजपा कार्यकर्त्ता के दिलो में हमेशा रहेगी। इस अवसर पर श्री दुआ के साथ बिलासपुर के पूर्व महापौर किशोर राय जी ने तथा पार्षद राजेश सिंह ने भी अटल जी के छायाचित्र में पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।
