
आकाश दत्त मिश्रा

भारतीय स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। यही कारण है कि इस बार स्वतंत्रता दिवस को लेकर अभूतपूर्व उत्साह नजर आ रहा है। पहली बार हर घर- हर द्वार पर पूरे शहर में शान से तिरंगा फहरा रहा है।
स्वतंत्र दिवस 15 अगस्त को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच छठ घाट बिलासपुर में झंडारोहण किया गया। समिति के सचिव डॉ धर्मेंद्र दास ने ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर उपस्थित समिति के पदाधिकारियो, सदस्यों और नागरिकों ने राष्ट्रगान गाया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ धर्मेंद्र दास ने कहा कि देश आज 76 वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने उन सभी जाने -अनजाने अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर रहा है, जिनकी वजह से देश को आजादी मिली है। आजादी का महत्व वर्तमान पीढ़ी शायद उस शिद्दत से नहीं समझ सकती ,क्योंकि उन्होंने गुलामी के दौर में जिंदगी नहीं गुजारी है। आजादी का महत्व वही समझ सकता है जिससे एक दिन के लिए भी आजादी छीनी हो। डॉक्टर दास ने कहा कि आजादी के बाद भारत तेजी से विकास पथ पर आगे बढ़ा है । भारत के साथ जो देश आजाद हुए थे आज वे विकास की दौड़ में कोसों पीछे छूट चुके हैं । सरकार और नागरिकों के सहयोग से भारत एक बार फिर से ना केवल विश्व गुरु बनेगा बल्कि आर्थिक समृद्धि के साथ दुनिया के विकसित देशों में भी भारत का नाम शुमार होगा। उन्होंने कहा कि आवश्यक नहीं है कि सरहद पर जाकर ही कोई देश के लिए अपनी कुर्बानी दे, जिसे जो जिम्मेदारी मिली है अगर उसे वह पूरी इमानदारी और देशभक्ति के साथ पूर्ण करें तो यही भारत माँ के प्रति कर्तव्य परायणता होगी ।

इस अवसर पर पूजा अर्चना के साथ नारियल फोड़कर उपस्थित जनसमुदाय को मिष्ठान और प्रसाद का वितरण किया गया। पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच छठ घाट बिलासपुर के ध्वजारोहण समारोह में मुख्य अभ्यागत डॉ धर्मेंद्र के अलावा गणेश गिरी, अशोक झा, गणनाथ मिश्रा, हरि शंकर कुशवाहा, आर पी सिंह, डॉक्टर कुमुद रंजन सिंह, जे पी सिंह , आनंद मोहन मिश्रा, राम गोस्वामी, पंकज सिंह, रोशन सिंह, रामसखा चौधरी, सुनील सिंह, जय शंकर ओझा , एन पी सिंह , नकुल प्रसाद, हेमंत झा, जे पी दास ,मनीष कुमार , सतीश सिंह, शिवप्रसाद आगरे, नलिनी रंजन, रंजन सिंह, रविंद्र कुशवाहा, रुपेश कुशवाहा, ललितेश्वर सिंह, चंद्र किशोर प्रसाद समेत गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
