

बिलासपुर :- भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वरिष्ठ कार्यकर्ता नजमा नरेश ललपुरे ने शंकर नगर वार्ड क्रमांक 44 के पार्षद पद के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। नजमा, जो एक शिक्षित महिला हैं, ने अपनी दावेदारी के दौरान पार्टी संगठन को भरोसा दिलाया कि वह किसी भी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और समर्पण से निभाएंगी।
नजमा ने कहा, “मैं बीजेपी संगठन के लिए समर्पित हूं और पार्टी जो भी जिम्मेदारी मुझे देगी, मैं उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगी। हम सभी कार्यकर्ताओं ने शुरू से बूथ स्तर पर पार्टी के लिए काम किया है और विधानसभा, लोकसभा चुनावों में भी हमारा योगदान उल्लेखनीय रहा है।”
नजमा के परिवार का राजनीति और समाज सेवा से गहरा जुड़ाव है। उनके पति, नरेश ललपुरे, रेलवे मण्डल युवा मोर्चा में कार्यरत हैं और झुग्गी-झोपड़ी के जिला कार्यकारिणी सदस्य भी हैं। उनके भाई, मोहम्मद असलम अली, बूथ क्रमांक 197 के सदस्य हैं।
नजमा ललपुरे ने बताया कि वह शंकर नगर वार्ड क्रमांक 44 की निवासी हैं और इस क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। अगर उन्हें टिकट मिलता है, तो वह क्षेत्र की समस्याओं को हल करने और यहां विकास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगी।
नजमा का संदेश: “हमारा उद्देश्य केवल राजनीति में भागीदारी नहीं, बल्कि शंकर नगर की हर गली और मोहल्ले को एक नया रूप देना है, ताकि यहां के लोग खुशहाल और समृद्ध जीवन जी सकें।”
नजमा की इस दावेदारी को लेकर इलाके में चर्चा है और पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।
