

बिलासपुर। तेज रफ्तार कार चालकों की लापरवाही एक बार फिर दो अलग-अलग हादसों में सामने आई है। एक मामले में कार बिजली के पोल से टकरा गई, जिससे क्षेत्र में तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही, जबकि दूसरे हादसे में कार की टक्कर से दो सगे भाई घायल हो गए, जिनमें से एक का पैर टूट गया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने कार चालकों के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का अपराध दर्ज किया है।
पहला हादसा सरकंडा थाना क्षेत्र के लगरा आरटीओ कार्यालय के पास हुआ। शुक्रवार रात करीब सवा 8 बजे कार क्रमांक CG 11 BR 7612 का चालक तेज रफ्तार में बिलासपुर की ओर जा रहा था। तभी नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे 11 केवीए के पीसीसी बिजली खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खंभा पूरी तरह टूट गया। इससे कोयला विहार फीडर की सप्लाई ठप हो गई और पूरे क्षेत्र में तीन घंटे तक बिजली गुल रही।
खमतराई वितरण केंद्र के जूनियर इंजीनियर संदीप मानिकपुरी ने पुलिस को बताया कि हादसे से विभाग को करीब 25 हजार रुपए का नुकसान हुआ। उनकी रिपोर्ट पर सरकंडा पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दूसरा हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड रोड पर शुक्रवार रात हुआ। टेलीफोन एक्सचेंज कार्यालय के सामने सामने से आ रही कार क्रमांक CG 10 BF 8945 ने बाइक सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी।
घायलों में मस्तूरी के ग्राम लिमतरा निवासी आशीष चंद्राकर और उसका भाई वाकेश्वर चंद्राकर शामिल हैं। आशीष पुलिस पेट्रोल पंप में ऑपरेटर है। हादसे में उसका बायां पैर टूट गया, जबकि वाकेश्वर को भी चोटें आईं। उनकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है।
दोनों घटनाओं से यह साफ है कि तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग शहर की सड़कों पर लगातार खतरा बनी हुई है। पुलिस ने दोनों ही चालकों की तलाश शुरू कर दी है।
