

बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को उनके नॉर्थ एवेन्यू दिल्ली स्थित निवास पहुंचकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य अमरजीत सिंह दुआ ने बधाई दी। इस अवसर पर उनके साथ इंदरजीत सिंह इच्छपुरानी भी थे। इस मौके पर 2023 के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने की प्राथमिकता के अपने दृंढसंकल्प को दोहराया एवं इस अवसर पर डॉ साव ने पूरी ताकत, एकजुटता, दृंढनिश्चय के साथ संगठन को मजबुत करने सबके सहयोग की अपेक्षा की।
