फैकल्टीज नॉलेज शेयरिंग प्रोग्राम के माध्यम से शिक्षकों को शिक्षा तकनीक की दी गई जानकारी,विशेषयज्ञ हुए शामिल

होटल सिल्वर ऑक में सुबह 10:00 बजे से आई.बी.एस हैदराबाद द्वारा आयोजित *फैकल्टीज नॉलेज शेयरिंग प्रोग्राम* होने जा रहा है जिसमें हैदराबाद से आए आई बी एस के एसोसिएट प्रोफेसर मुश्तक हुसैन और छत्तीसगढ़ के डिप्टी मैनेजर संजय असास्टर,ब्रांच मैनेजर नितीश दुबे एवं उनकी पूरी टीम मौजूद रहेंगी साथ ही साथ बिलासपुर के सभी महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं शिक्षक मौजूद रहेंगे |


यह एक टीचर इंटरेक्शन प्रोग्राम है जिसमें कि शिक्षक एक दूसरे के पढ़ाने के पद्धति को जान सकेंगे एवं उस पद्धति को और कैसे अच्छा बना सके इस विषय की जानकारी प्राप्त होंगे|बड़े शहरों की शिक्षा तकनीकी को हम कैसे अपना सकते हैं इसकी जानकारी प्राप्त होगी |


साथ ही कोविड-19 के पश्चात शिक्षा में बहुत बदलाव आने के कारण छात्र-छात्राओं की शिक्षा में प्रभाव देखते हुए नए तकनीक एवं आधुनिक पद्धति से पढ़ाने की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे|
यह आयोजन 4 अगस्त को रायपुर में आयोजित किया गया था जिसमें रायपुर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एवं फैकल्टी एवं शिक्षक भी मौजूद रहे |
इस विशेष उपलक्ष पर आईबीएस हैदराबाद ने”IBSAT”2022 कीट के लॉन्च की घोषणा करी | IBS भारत में शीर्ष स्थान वाले बिजनेस स्कूल ने MBA,PGPM कोर्स 2023_25 में प्रवेश के लिए IBSAT 2022 कीट का शुभारंभ किया |
IBSAT एक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा है जो पूरे भारत में 100 से ज्यादा टेस्ट केंद्रों पर आयोजित की जा रही है परीक्षा में आवेदकों को IBS कैंपस में आवेदन करने के लिए IBS की वेबसाइट WWW.IbsINDIA.ORG पर रजिस्टर कर सकते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!