बिलासपुर में एक ही दिन करीब 15 मिनट के भीतर दो जगह पर चेन स्नेचिंग की घटनाएं हो गई। मंगलवार शाम राजकिशोर नगर में बाइक सवार दो युवकों ने महिला के गले से सोने का चेन छीन लिया। महिला ने शोर मचाया लेकिन तब तक लुटेरे राजकिशोर नगर से तोरवा पुल की ओर भाग निकले। पुलिस उनकी तलाश कर ही रही थी कि इन लुटेरों ने गुम्बर पेट्रोल पंप के सामने एक महिला के गले से भी सोने का चैन छिनने का प्रयास किया लेकिन महिला ने बहादुरी दिखाते हुए एक लुटेरे का हाथ पकड़ लिया ।महिला की पकड़ के चलते युवक चलती बाइक से गिर गए । इस झूमाझटकी में महिला भी घायल हुई लेकिन फिर भी दोनों लुटेरे भागने में कामयाब हुए, लेकिन पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने उनका पीछा किया और लुटेरे को देवरी खुर्द के पास से पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है कि दोनों लुटेरे पत्थल गांव के रहने वाले हैं। इधर इस घटना में घायल हुई महिला को इलाज के लिए अपोलो में भर्ती किया गया है। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी कि लुटेरे कौन है।