

क्रिक्रेट संघ बिलासपुर के लिए बहुत ही गर्व की बात है की हमारे बिलासपुर के खिलाड़ी मयंक यादव का चयन अंडर 19 इमर्जिंग टूर्नामेंट बैंगलोर में हुआ है।
क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया की मयंक यादव ने सर्वप्रथम बिलासपुर जिला की ओर से खेलते हुए अंडर 19 इंटर डिस्ट्रिक्ट में शानदार प्रर्दशन किया था जिसकी बदौलत छत्तीसगढ़ स्टेट अंडर -19 टीम में जगह बनाई और स्टेट के कप्तान के रूप में चयन हुआ।
जिसके पश्चात मयंक ने अंडर- 19 कूच बिहार ट्राफी में बल्लेबाजी और गेंदबाजी से दोनो में शानदार प्रदर्शन किया बल्ले से 280 रन बनाए और गेंदबाजी में 32 विकेट प्राप्त किए जो पुरे भारत में दुसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज निकले और नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जगह बनाई और जिसकी बदौलत अंडर 19 इमर्जिंग प्लेयर बैंगलोर में इनका नाम चयन हुआ और हाई परफॉमेंस कैंप जो 10 जुलाई से 4 अगस्त तक बैंगलोर में सम्पन्न हो रहा है जिसमें मयंक यादव में सम्मिलित थे।
हाई परफॉमेंस कैंप के पश्चात मयंक का चयन इमर्जिंग टूर्नामेंट टीम ए में चयन हुआ है जो दिनांक 5 अगस्त से 31 अगस्त तक बैंगलोर में सम्पन्न होगा।
इसके आलावा छत्तीसगढ़ स्टेट से दो और खिलाड़ी का चयन अंडर 19 इमर्जिंग टूर्नामेंट में हुआ है विजय यादव और आयुष सिंह ठाकुर का।
मयंक यादव को अंडर – 19 इमर्जिंग टूर्नामेंट चयन होने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई, देवेंद्र सिंह, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला ,टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, राजुल जाजोदिया,डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ. आर डी पाठक, कमल घोष, भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, प्रवीण कुमार,फिरोज अली, अभिषेक सिंह, अभ्युदय कांत सिंह, रोहित ध्रुव, अभिनव शर्मा, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा और सोनल वैष्णव ने बधाइयां एवं अच्छे प्रर्दशन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया
