अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर
आम जनता कार्यालयों के रोज चक्कर काट रहेछत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के 5 वे दिन धरना को समर्थन देने पहुंचे पूर्व विधायक भोजराज नाग,

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजूर–
शुक्रबार को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के धरने को समर्थन देने पहुंचे पूर्व विधायक भोजराज नाग उन्होंने धरना को समर्थन करते हुए कहा की आप सबकी मांगे पूरी तरह जायज हैं राज्य की कांग्रेस शाशित भूपेश बघेल की सरकार विकास पुरुष नही घोषणा पुरुष बन कर रह गई है लोक लुभावन लंबे चौड़े वादे करने में भूपेश बघेल अव्वल नंबर का स्थान बना लिया है घोषणा करके घोषणा से मुकर जाना भूपेश बघेल के लिए कोई नई बात नही है मंहगाई के जमाने में कर्मचारियों अधिकारियों की मांग जायज हैं उन्हें गृह भाड़ा भत्ता समय के अनुसार मिलना ही चाहिए मैं आप सबके मांगों को समर्थन करता हु अगर भाजपा की सरकार राज्य में फिर से बनती हैं तो प्राथमिकता के साथ आप सबके मांगों पर उचित निर्णय लिया जाएगा मैं भगवान से प्रार्थना करता हु कि इसी समय ही आप सबकी मांगे पूरी हो

ज्ञात हो की लगातार 2022 का वर्ष आंदोलनों से भरा रहा लगातार चाहे वन कर्मियों की मांग हो चाहे शिक्षको की मांग हो या फिर मनरेगा कर्मचारियों की मांग हो या फिर प्रबंधकों की मांग स्वास्थ्य विभाग की मांग धरना का सिलसिला जारी है तो अब तक चल रहा हैं जहा एक ओर कर्मचारी अधिकारी अपनी मांगो को पूरा नही होने पर कामकाज बंद कर देते है वही इसके कारण आम जनता को उनके कार्य पूरा नही होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं शिक्षा से जुड़े बच्चो को तो नुकसान होता हैं साथ साथ तहसील कार्यालय एसडीएम कार्यालय सहित अन्य कार्यलयो के धरना के चलते बंद होने से आम जनता की मुसीबत बड़ जाति हैं अभी भी वर्तमान में 25 से 29 के धरने के बीच तहसील कार्यालय एसडीएम कार्यालय के बंद होने से न्याय के मामले जमीन जायदाद के मामले में फसे लोगो का इन कार्यालयों पर चक्कर काटने का शीलशीला जारी है रोज दूर दूर से ग्रामीण आते है अपने सरकारी कामकाज के निराकरण को लेकर वही कार्यालयों के बंद होने से मायूस होकर लौट जाते है

इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने भी अपनी मांगो को लेकर 25 तारिक से हर ब्लाक मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करते नजर आ रहे है छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग 80 संगठनों के प्रांताध्यक्ष के समर्थन में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर केंद्र के समान 34 प्रतिशत मंहगाई भत्ता एवं 7 वा वेतन मान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता इन दो ज्वलंत मुद्दों को लेकर तहसील स्तर पखांजूर में दिनांक 25 जुलाई से 28 जुलाई तक धरना प्रदर्शन रैली किया जा रहा हैं एवं दिनांक 29 को जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन रैली में शामिल होकर मुख्यमंत्री के नाम से जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जा रहा हैं प्रथम चरण में 30 मई 2022 को मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को हड़ताल से संबंधित ज्ञापन दिया गया द्वितीय चरण के आंदोलन दिनांक 29/6/2022 को एक दिवसीय अकाश्मिक अवकास लेकर ब्लाक/तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन रैली निकाल कर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को ज्ञापन सौंपा गया लेकिन राज्य शासन ने उक्त मांगो को आज तक निर्णय नही लेने के कारण सामूहिक अवकाश लेकर तीसरे चरण की 5 द्विषीय आंदोलन दिनांक 25/7/2022 से 29/7/2022 तक प्रदेश के सभी तहसील ,ब्लाक ,जिला,संभाग ,प्रांत स्तर पर किया जा रहा हैं यदि उक्त मुद्दे पर शासन द्वारा निर्णय नही लिया गया तो प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है
यह जानकारी छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन तहसील शाखा पखांजूर के मीडिया प्रभारी रथिंद्र नाथ बनर्जी,श्रीनिवास अधिकारी ,गणेश दास द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!